
धमाका बड़ी खबर: करबला के समीप मुक्तिधाम जाने वाली सड़क किनारे दिन दहाड़े एक युवती घायल अवस्था में पड़ी मिली, गले में फंदा, पैर बंधे मिले, देखिए वीडियो
Shivpuri. नगर में करबला के समीप मुक्तिधाम जाने वाली सड़क पर दिन दहाड़े एक युवती घायल अवस्था में पड़ी मिली हैं जिसे ऑटो से अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया। हालत खतरे में बताई जा रही हैं। नगर के जवाहर कॉलोनी निवासी अशफाक किराना स्टोर वालों की लड़की बताई जा रही उक्त युवती के गले में दुप्पटे से फंदा लगा हुआ था। बता दें की शेर घर, धोबी घाट करबला के पास घायल मिली युवती के गले में दुपट्टे से फंदा तो लगा ही था साथ ही सड़क किनारे पड़ी युवती के मुंह से खून निकल रहा था। पास में मोबाइल भी मिला। युवती के पैरों में रस्सी बांधे जाने के निशान भी नजर आए। अंदाजा लगाया जा रहा है कोई अज्ञात व्यक्ति उक्त युवती को फेंक गया यह इसलिए लग रहा हैं की उसके पास ही एक जेंट्स घड़ी भी पड़ी हुई थी।लोग किसी कार, जीप से युवती को फेकने की बात कहते नजर आए। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी इसके साथ युवती को अस्पताल ले गए। इस घटना ने फिजिकल और देहात पुलिस की पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर 15 अगस्त के इतने बड़े दिन जब लोग पिकनिक स्पॉट पर आजा रहे हैं तब भी कोई किसी युवती को सड़क किनारे केसे फेंक गया यह बड़ा मामला हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें