
धमाका बड़ी खबर: अब हुई नगर की पॉश द्वारकापुरी कॉलोनी से एक साइकिल चोरी, कल श्रीनिवास कॉम्प्लेक्स से हुई थी चोरी
शिवपुरी। नगर में साइकिल चोर सक्रिय हो गए हैं। घर, कॉलोनी, बाजारों से दिन दहाड़े साइकिल चोरी की जा रही हैं। शनिवार को माधव चौक स्थित श्री निवास कॉम्प्लेक्स से एक युवक साइकिल चोरी कर ले गया जबकि रविवार को नगर की पॉश द्वारकापुरी कॉलोनी से एक साइकिल चोरी चली गई। आज दोपहर 12:48 पर विकास गुप्ता सनी गुप्ता के घर के पास से एक साइकिल यह युवक चोरी करके ले गया है। उक्त युवक कॉलोनी में पैदल आया और साइकल चलाकर फुर्र हो गया।अगर कोई भी कॉलोनी वासी इस युवक की शक्ल से परिचित हो तो कृपया बताने की कृपा करें। स्थानीय लोगों ने कहा की सभी कॉलोनीवासी अपनी चीजों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें क्योंकि आवारा तत्व कॉलोनी में चोरी की नियत से घूम रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें