
धमाका: शेम शेम नपा, नगर का ह्रदय स्थल माधव चौक आवारा मवेशियों के हवाले
शिवपुरी। नगर की सड़कों पर आवारा मवेशी लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। सड़कों पर चलना दूभर हो रहा हैं। आए दिन कोई न कोई इनसे टकराकर चोटिल होता हैं। बीते दिनों कोतवाली रोड पर इंका नेता वासित अली को एक सांड ने पटक दिया। नतीजे में उनका पैर तीन जगह से टूटा हैं ग्वालियर मैक्स में भर्ती हैं। ये कोई एक नहीं बल्कि रोज हादसे हो रहे हैं और नपा नींद में हैं। आज शाम माधव चौक पर मवेशी रोज की तरह बैठे हुए थे। हम अपने को रोक नहीं सके और केमरे में तस्वीर लेकर आए हैं। काश नगर पालिका के अधिकारी सड़क पर निकलकर देखे तो दर्द समझ आए। इनको हटाने अभियान चलाना जरूरी हैं। साथ ही इनके पालनहार सामने आए तो उनसे जुर्माना वसूला जाए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें