देखिए वीडियो। इधर नगर के सभी नालों का पानी उतरने से लोगों ने राहत की सांस ली हैं। लेकिन आसमान पर काले बादल लोगों को डरा रहे हैं।
पिछली साल भी बाढ़ आई नहीं लिया कोई सबक
नपा ने पिछले साल की बाढ़ से कोई सबक नहीं लिया। नालों की सफाई नहीं करवाई। पुलों पर कचरा फेकने से रोकने लगाई जालियां तक नहीं हटवाई जिससे पानी लोगों के घरों में कहर बनकर टूट पड़ा।सफाई की पोल खोलता एक सप्ताह पहले का ये फोटो 👆
सात हजार मुआवजा, लाखों का नुकसान
जिला प्रशासन लोगों को नुकसान के बदले साथ हजार राहत राशि देगा लेकिन लाखों के नुकसान का क्या होगा। ठंडी सड़क शंकर कॉलोनी के घर, दुकान, गोदामों में लाखों का सामान बाढ़ की भेंट चढ़ गया। अतिक्रमण का उठा शोर
नालों पर अतिक्रमण का शोर आज फिर उठा। मनियार तालाब के पास अतिक्रमण तो हैं ही फिर नगर की बस्तियों में अतिक्रमण हैं। इन्हे कौन हटाएगा।
दीवार गिरी
शिवपुरी के तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर की दीवार दही, भारी बारिश के कारण गिरी दीवार।
ये नम्बर लगाइए
जिले में अतिवृष्टि, आपदा नियंत्रण एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है। कोई भी नागरिक आपदा कंट्रोल रूम में 07492233881 पर संपर्क करके अपनी समस्या बता सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें