कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने अपने दादा यानि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, जिलाध्यक्ष दादा रामसिंह यादव को याद किया और भाषण की शुरुआत की। नेहा ने कहा आज मैं यहां हूं तो दादा जी की बदौलत ही हूं। उनको याद करना परम सौभाग्य की बात है, मुझे गर्व हैं की मैं उनकी पोती हूं। मुझे कहते हुए फक्र हो रहा हैं की मेरे दादा जी ने शून्य से सफर शुरू किया और ऊंचाई हासिल की। आज शायद ही हममें से कोई उनकी बराबर ऊंचाई तक पहुंच सकेगा। नेहा ने दूसरा श्रेय द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया को देते हुए कहा की उनके आशीर्वाद से ही मुझे सफलता हासिल हुई। नेहा ने प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित अपने पिता पूर्व विधायक महेंद्र यादव आदि को भीविजय का श्रेय दिया। कार्यक्रम में नेहा के पिता महेंद्र यादव पूर्व विधायक ने कहा की पांच बार दादा परिवार को जिला पंचायत का सौभाग्य आप सभी ने दिया। महाराज के आशीर्वाद से हमारा परिवार फिर आपकी सेवा में हैं, विश्वास दिलाता हूं की आपको शिकायत का मोका नहीं मिलेगा। कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा, जसवंत जाटव, पूर्व विधायक भईया साहब लोधी, ओमप्रकाश खटीक, अमितयादव, हरवीर सिंह रघुवंशी, राजू बाथम, अवधेश बेडिया, सोनू बिरथरे, मुकेश जैन आदि नेता एवम कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश चंदेल, सीईओ जिप उमराव सिंह मरावी आदि मोजूद थे। शपथ से पहले वीर तात्या टोपे की समाधी से आजादी का अमृत महोत्सव क्रम में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो जिला पंचायत कार्यालय पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें