शिवपुरी। शिवपुरी में शनिवार को लव जिहाद का मामला सामने आया है! हालाकि पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया और युवती जैसा बयान देगी वैसी कारवाई होगी। इधर बजरंग दल के हत्थे चढ़े इन्हीं युवक युवती को लेकर बवाल मच गया कोतवाली में केस दर्ज करने को लेकर महिला पुलिस कर्मी से बजरंगी उलझ बैठे।महिला एसआई प्रियंका का कहना था युवती बालिग है, वह युवक को पहचानते हुए भी साथ आई थी। युवती के अनुसार युवक उसका दोस्त है। वे युवती के बयान के आधार पर ही केस दर्ज करेंगी, दोनों बालिग हैं। इसके पूर्व बजरंगियों ने मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ शादीशुदा युवक को उसी कॉलेज की स्टूडेंट के साथ होटल युवराज में पकड़ा। बजरंग दल के जिला मंत्री विनोद पूरी ने बताया की कोतवाली में इसी बात को लेकर हंगामा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया है कि युवक अब तक कई लड़कियों को अपना निशाना बना चुका है। आज एक बार फिर मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट को बहलाफुसला कर होटल ले गया था। बजरंग दल के कार्यकर्ता छत्री रोड पर स्थित होटल गए। उसमें इस प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। बजरंग दल के जिला संयोजक उपेंद्र यादव, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी ने बताया कि आज उनकी टीम को सूचना मिली थी कि होटल युवराज में एक लड़का और लड़की कमरा लिए हुए हैं जिस पर उनकी टीम वहां पहुंची और रूम में से दोनों छात्र छात्रा को उन्होंने पकड़ लिया। यादव बोले, दोनों मेडिकल कॉलेज में हैं। बजरंग दल ने लव जिहाद की बात कहते हुए केस दर्ज करने की मांग की है। जिला संयोजक ने कहा कि उन्होंने लड़का लड़की को होटल के कमरे से पकड़ा है। जिसके बाद बजरंग दल की टीम दोनों प्रेमी जोड़े को कोतवाली थाना लेकर आई। एसआई प्रियंका पाराशर से केस दर्ज करने को लेकर बहस हो गई।
ग्वालियर निवासी 2 बच्चों का पिता है युवक
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी ने बताया कि उक्त युवक ग्वालियर का रहने वाला है। शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टाफ है। ये शादीशुदा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि युवक ने अब तक कई लड़कियों को अपना निशाना बनाया है। आज एक बार फिर मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट को बहलाफुसला कर होटल ले गया था। इधर एसडीओपी अजय भार्गव का कहना है कि बारिश के चलते वह होटल के शेल्टर में रुक गए थे कमरे की कोई सूचना नहीं है हालांकि हम जांच करा रहे हैं।
युवती के आधार पर होगी कारवाई
इस मामले में युवती के माता-पिता गुना से शिवपुरी पहुंच चुके हैं। चूंकि दोनों बालिग हैं। युवती बयान दर्ज कराएगी, उसके आधार पर ही कारवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें