*शनिश्चरी अमावस्या पर देर शाम तक चला कार्यक्रम
शिवपुरी। शिव की नगरी शिवपुरी में धार्मिक कार्यक्रमों के क्रम में शहर के मध्य दो बत्ती चौराहे के समीप एरीगेशन कॉलोनी में भगवान भोलेनाथ के चंद्रमोलेश्वर महादेव मंदिर पर धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी है। अब पितृ पक्ष में पन्द्रह दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई हैं। जिसमें अनेक लोग शामिल होकर अपने पूर्वजों के लिए पूजन में शामिल होंगे।इसके पहले यहां शनिश्चरी अमावस्या पर सुबह से लेकर शाम तक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि चंद्रमोलेश्वर महादेव मंदिर की महिमा अपरंपार है। शनिश्चरी अमावस्या पर यहां सुबह से गीता पाठ के अठारह अध्याय का पाठ किया गया। तत्पश्चात भगवान शिवाभिषेक पूर्ण विधि विधान के साथ मंदिर के पुजारी जी द्वारा करवाया गया। साथ ही गोष्ठी एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन सम्पूर्ण किया जाकर भण्डारा प्रसाद वितरण का आयोजन सानंद सम्पन्न किया गया। साथ ही बताया गया इस मंदिर महादेव मंदिर पर आने वाले पितृ पक्षों में पन्द्रह दिवसीय पितृ भक्तों के पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। जहां अपने पितृों के पूजनार्थ बडी संख्या में श्रद्धालुजन भाग लेंगे। पन्द्रह दिवसीय इस पितृ पक्षीय अनुष्ठान कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जा रही है इसके लिये पूर्व से ही तैयारियों का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
इस भव्य आयोजन में सभी शहरवासी व क्षेत्रवासी भक्तगणों को बड़ी संख्या में आमंत्रित किया जाकर अपने पितृों के पूजनार्थ शामिल होने की अपील की गई है। शनिश्चरी अमावस्या के कार्यक्रम में डॉ ओमप्रकाश नीखरा, पं. ओमप्रकाश शर्मा, राठौर, त्रिवेदी, बावा सेंगर, दांगी, प्रशांत गुप्ता, मुकेश चौधरी, संकल्प चौधरी, सुनील कुमार चौधरी एवं बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें