सतनवाड़ा। पंचायत में भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित सतनवाड़ा जनपद सदस्य जीतू गुर्जर जी जिला मंत्री भाजपा अनू जाति मोर्चा से राहुल खटीक सतनवाड़ा सचिव गोपाल गुर्जर सहायक सचिव यतीश अग्रवाल ने सतनवाड़ा पंचायत में पौधारोपण किया। मप्र जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति द्वारा किया वृक्षारोपण
कुछ दिन पहले हरियाली अमावस्या पर प्रस्फुटन समिति द्वारा लगाये पौधे। ग्राम विकास प्रस्फुरण समिति ग्राम कांकर और सतनवाडा कला के माध्यम से सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र सतनवाडा पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार जी, उपसंचालक कृषि विभाग श्री तोमर जी श्री एस पी राजेश चंदेल शिवपुरी, अन्य अधिकारी, सतनवाडा कला सरपंच श्री दिनेश चौधरी सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र सतनवाडा बी.एम.ओ.श्री हिरेद्र जादोन ग्राम विकास प्रस्फुरण समिति कांकर से चंदनसिंह धाकड, रामनरेश रावत अमरसिह धाकड,व अन्य समिति सदस्य सतनवाडा से रमेश चंद्र सेन, ओम प्रकाश सैन देवेंद्र कुशवाह, मनोज कुशवाह, पूरन वाथम, और समिति सदस्यों ने मिलकर वृक्षारोपण किया । चंदनसिंह धाकड अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुरण समिति ग्राम कांकर ने बताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें