
धमाका बड़ी खबर: मुक्तिधाम की टीनशेड डेमेज, बारिश के पानी की धार के बीच हो रहीं अंत्येष्टि, लायंस, रोटरी, भाविप, जेसीआई, रेडक्रॉस कोई तो ले सुध
शिवपुरी। नगर के मुक्तिधाम पर लोग बारिश की धार लगते पानी के बीच अंत्येष्टि करने को मजबूर हैं। मुक्तिधाम की पुरानी टीनशेड डेमेज हो जाने से बारिश का पानी धार लगाकर नीचे गिरता है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। नपा की देखरेख वाली मुक्तिधाम में अव्यवस्था के बावजूद उसे दुरुस्त नहीं करवाया जा रहा। ऐसे में धमाका ने नगर के धन्नासेठों वाली समाजसेवी संस्थाओं लाइंस की दो संस्थाओं, रोटरी, भाविप् की कई शाखाओं, जेसीआई, रेडक्रॉस आदि संस्थाओं के संचालक व सदस्यों से अनुरोध किया हैं की वे उक्त टीन शेड को दुरुस्त करवाए तो जनता पर कृपा होगी। लोगों का कहना हैं की यह रक्तदान, पौधारोपण जैसा ही महान कार्य है जिसका लाभ जनता के प्रत्येक वर्ग को मिलेगा क्योंकि मुक्तिधाम पर अमीर, गरीब सभी की देह को अग्नि प्रदान की जाती हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें