Responsive Ad Slot

Latest

latest

नरवर नगर परिषद के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन के स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लिखा जय हिन्द

शनिवार, 13 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
नगर परिषद नरवर और प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन नरवर ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
नरवर। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव जोश और हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार दिनांक 13-02-2022 को नगर परिषद नरवर और प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन नरवर द्वारा संयुक्त रूप से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमें नगर परिषद नरवर के पार्षदगणों, अधिकारियों व कर्मचारियों समेत नरवर के प्राईवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जय के उदघोष के साथ रैली निकाली। यह तिरंगा रैली पुराना थाना परिसर से प्रारंभ होकर मैन मार्केट होते हुए गाँधी स्मारक एक खंभी छत्री, गाँधी मार्केट से नहर बाग मैदान में पहुँची। नगर के राष्ट्र प्रेमियों द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं की तिरंगा रैली पर पुष्पवर्षा की गयी। नहर बाग मैदान में नगर परिषद के पवन सिंह बैश द्वारा आजादी के 75वें वर्ष का अंक 75 एवं जय हिन्द कलात्मक ढंग से लिखा गया। जिस पर खड़े होकर, स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर 75 एवं जय हिन्द की आकृति बनाई। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गये भारत माता के जयकारों से पूरा नरवर गूँज उठा और राष्ट्रभक्ति का प्रबल जोश जागृत हुआ। रैली के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा लगाने का संदेश भी दिया गया जिससे प्रेरित होकर नगरवासी तिरंगा झण्डा खरीद कर अपने-अपने घरों पर लगा रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी प्रदेश कार्यकारी समिति मध्यप्रदेश सदस्य संदीप माहेश्वरी, नगर परिषद सीएमओ प्रवीण कुमार नरवरिया, उपयंत्री आरके जैन, लेखापाल अशोक शिवहरे, अरविन्द शर्मा, पवन सिंह बैश, अंकुर जैन, दीपक खटीक, सुरेश शर्मा, सुरेश चौरसिया, जावेद कुर्रैशी, पुरुषोत्तम शिवहरे, गजेन्द्र राठौर, गजेन्द्र कुशवाह, अफसर खान, राकेश पवार मेट, लल्लू कुशवाह नगर परिषद नरवर के पार्षदगण शुभम जैन, राकेश सोनी, मुलायम सिंह कुशवाह, शंकरलाल रजक, मनोज जाटव, तथा प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष एवं गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी के संचालक धीरज गुप्ता भारतीयम स्कूल संचालक नीरज भार्गव, उत्कर्ष विद्यालय के संचालक प्रशांत त्रिपाठी, शौर्य स्कूल संचालक दीपक अध्वर्यु, शुभम कॉन्वेन्ट के शुभम जैन समेत स्कूल स्टाफ एवं सभी विद्यालयों के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129