ग्वालियर। समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय का स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान किया गया। एसएएफ परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने संयुक्त रूप से डॉ. पाण्डेय को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि डॉ. केशव पाण्डेय समाज सेवा की साक्षात प्रतिमूर्ति हैं। शिक्षा, समाज, स्वास्थ्य एवं खेल के क्षेत्र में इनका योगदान अनुकरणीय है। इस दौरान एडीएम इच्छित गढ़पाले एव॔ एचबी शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें