पूर्व पार्षद आकाश ने वितरित किए पैकेट
इधर शंकर कॉलोनी के कुछ लोगों तक पूर्व पार्षद आकाश शर्मा द्वारा भोजन पैकेट वितरण की बात सामने आई है। जब शर्मा से धमाका ने बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की और बताया की उन्होंने कुछ ऑर्डर और किया हैं। अभी भी कुछ लोगों को भोजन, किराने की जरूरत हैं नपा को सुध लेने जाना चाहिए।
एसपी न जगाते तो होता ज्यादा नुकसान
एसपी राजेश चंदेल ने रात को नाले उफान की तरफ बढ़ते देखकर लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए सूचित किया। महेंद्र जैन भईयन ने बताया की शंकर कॉलोनी में उन्होंने आवाज सुनी। एडवोकेट राजीव दुबे ने कहा की वाकई, भविष्य मै ऐसे कर्मशील, ईमानदार, व्यक्तित्व के लिये शहर वासी तरसैगे, शहर सोता रहा, पता ही न चला, वाढ आ गई, मगर साहव ने आधी रात के वाद ही विस्तर छोड, सारे जिले के पुलिस महकमे को अलर्ट कर, स्वयं मोर्चा सम्हाला जो काफी घंटौ तक चला, कुछ देर वाद कलेक्टर महोदय भी आये, मगर उनका निचला स्टाफ, और नगर पालिका स्टाफ नदारद रहा, न ही फोन उठे, नव नियुक्त अध्यक्ष ने भी मौके पर उपसस्थिति दर्ज कराई, कुल मिलाकर पुलिस को छोड सव हैल्प लैस दिखे, पुलिस कप्तान महोदय और उनके स्टाफ के जज्वे को सलाम, जय हिन्द
जिले के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
शिवपुरी के जिला दंडाधिकारी एवं जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अति वर्षा की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाए जाने का आदेश आज दिया है।विशेष परिस्थितियों में कलेक्टर शिवपुरी की अनुमति के बगैर कोई भी जिला कार्यालय प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी जिला मुख्यालय अपना कार्यालय नहीं छोड़ेंगे तथा कलेक्टर शिवपुरी से अनुमति स्वीकृति लेने के बाद ही अवकाश मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें