शिवपुरी। शहर की राघवेंद्र नगर कालोनी में श्री बाकेबिहारी महिला मण्डल समिति की सदस्य मंजू मनोज सोनी के निवास सुशीला सदन पर,भाद्रमास की शिवरात्रि, और पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर श्री बांके बिहारी कीर्तन महिला मण्डल ने ,श्री गणेश जी,राधा रानी ,शिवजी, एवं भगवान विष्णु जी ,सहित श्री बाकेबिहारी महाराज के भजनों को सुमधुर स्वर मे ढोलक ,झीका,मंजीरा,की धुन के साथ झूमते गाते ,भाद्रमास की शिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।सभी महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से श्री बाकेबिहारी सरकार की आरती उतारकर सर्व समाज की सुख सम्रद्धि की प्रार्थना के साथ प्रसाद वितरण किया।इस अवसर पर चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, कीर्तन मण्डल की महिलाओं में भावना पाण्डेय,शोभागुप्ता,रेखा गोयल, वंदना पाल,निवेदिता पाल,अंजू मित्तल, अनु मित्तल, नमिता गोयल, नीलम निगोती,मंजूसोनी, कल्पना बंसल, आरती शुक्ला, अर्चना महेश्वरी, सुरभी अग्रवाल, अर्चनाअग्रवाल,किरण अग्रवाल, ललिता शिवहरे, रीना मित्तल, विनीता शिवहरे, संगीता बंसल,रोशनी मित्तल,सहित कीर्तन समिति शामिल रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें