Shivpuri। कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला शिवपुरी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से निम्नलिखित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक उनके नाम के सम्मुख दर्शाये अनुसार स्थान पर पदस्थ किया है।
ये रही लिस्ट
रामराजा तिवारी चौकी प्रभारी सुनारी को थाना प्रभारी दिनारा, मुकेश दुबोलिया थाना प्रभारी तेंदुआ को चौकी प्रभारी सुनारी, मनीष जादौन चौकी प्रभारी मगरौनी को थाना प्रभारी तेंदुआ, दीपक शर्मा थाना करेरा को चौकी प्रभारी मगरौनी, प्रियंका पाराशर थाना कोतवाली से सायबर सेल किया गया है, बीते रोज बजरंगदल से उनकी तकरार हो गई थी, हालाकि प्रियंका को कानून समझाना भारी पड़ा बजरंगियों ने यह बात दिल पर ले ली थी। इधर अंजना खरे महिला थाना से थाना कोतवाली, भावना राठौर पुलिस लाईन से थाना पिछोर, जूली तोमर थाना पिछोर से थाना करैरा, रामप्रकाश शर्मा पुलिस लाईन से थाना पिछोर, गुलाब दास पुलिस लाईन से थाना खनियाधाना स्थानांतरित किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें