शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ की शाखा इस्कॉन शिवपुरी द्वारा शनिवार शाम 6 बजे से रात 11.30 तक जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें अनेक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान कार्यक्रम स्थल ग्वालियर बायपास रोड, शिवपुरी स्थित होटल मातोश्री में सर्वप्रथम भगवान श्री राधा कृष्ण का झूलन उत्सव हुआ, जिसमें भगवान को फाउंटेन में झूला झुलाया गया।
इसके बाद इंदौर से आये इस्कॉन मध्य प्रदेश के रीजनल सेक्रेटरी श्रीमान प्राणेश्वर प्रभुजी द्वारा कृष्ण कथा पर प्रवचन हुआ। तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा कृष्ण भजनों पर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति हुई एवं नरसिम्हा लीला पर ग्वालियर से आए भक्तों की टीम ने नाट्य प्रदर्शन किया । भगवान श्री राधा कृष्ण का विभिन्न फलों के रसों द्वारा विधिवत अभिषेक हुआ तथा केक कटिंग भी किया गया। अंत में सभी ने इस्कॉन एवं चैतन्य महाप्रभु का प्रचलित नृत्य कीर्तन में आनंद उठाया। कार्यक्रम में लगभग 700 से 800 भक्त उपस्थित रहे, जिन्होंने शास्त्रों में वर्णित कलियुग के लिए हरे कृष्णा महामंत्र जो है हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। इसको जपने के कोई नियम नहीं है। कहीं भी कभी भी इसका जप कर सकते है। इस मंत्र धुन चिर परिचित अंदाज़ में नृत्य संकीर्तन किया ।इसके अतिरिक्त सुंदर कृष्ण भजनों की प्रस्तुति भी भक्तों द्वारा की गयी। पूरा माहौल पूर्ण पुरुषोत्तम परम भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से सरावोर हो गया। कार्यक्रम के अंत में भगवान की महाआरती हुई, सभी उपस्थित भक्तों के लिए स्नैक तथा अति स्वादिष्ट भोजन महाप्रसाद का आयोजन भी हुआ।कार्यक्रम के अंत में दानदाताओं का सम्मान हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं दान कर्ताओं के रूप में मधुरम स्वीट्स के सचिन शिवहरे, कपिल जैन, भूपेंद्र सिंह और अम्बुज पराशर, इस्कॉन शिवपुरी आउटपोस्ट के सेवक कोऑर्डिनेटर निखिल नंदवानी एवं अशोक राठौर, ग्वालियर से आए संगीता माताजी, कृष्ण कांटा माताजी, जितेंद्र गौतम और साथ में 25 भक्त उपस्थित रहे। इसी प्रकार इस्कॉन शिवपुरी संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को कृष्णापुरम कॉलोनी स्थित रघुवीर पटवारी के घर के सामने साप्ताहिक संडे फीस्ट कथा, कीर्तन और भोजन महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें