
धमाका: यातायात सप्ताह, दो ब्लैक स्पॉटो के साथ फोर लाइन बाईपास पर सभी ढाबों का किया निरीक्षण
शिवपुरी। यातायात सप्ताह के सातवे दिन आज यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा शहर के नजदीक दो ब्लैक स्पॉटो एवं फोर लाइन बाईपास पर निर्मित सभी ढाबों का निरीक्षण किया गया । इस बीच सभी ढाबे वालों को समझाइश दी गई कि वे ढाबों पर शराब ना बेचें। क्योंकि आए दिन हम देखते हैं कि ढाबों पर ट्रक एवं बस और कार वाले शराब का सेवन करते है फिर वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटना घटित होती है।उन्हें यह भी समझाइश दी गई कि वे सड़क पर वाहन ना खड़ा करवाएं एवं अपने ढाबों पर सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रूप से लगवाए। जिससे कभी कोई दुर्घटना घटित होती है तो सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस अपराधी तक पहुंच सके। शहर के नजदीक दो ब्लैक स्पॉट पिपरसामा चौराहा एवं खुबत घाटी पर जाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी टेंपलेट्स एवं अनाउंसमेंट के जरिए दी गई एवं ब्लैक स्पॉटो पर वाहन को स्पीड से ना चलाने की भी हिदायत दी गई। इस दौरान सूबेदार नीतू अवस्थी एवं सूबेदार प्रियंका घोष एवं यातायात स्टाफ मौजूद था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें