ग्वालियर। पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहन मिले तो वह खुद के भविष्य के निर्माण के साथ-साथ अपने परिवार व समाज का भी नाम गौरवान्वित करता है। इसी उद्देश्य के साथ उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए विगत 5 वर्षों से प्रदेश के अलग-अलग महानगरों में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे टाउन हॉल ग्वालियर में आयोजित किया गया है।
उभरता राठौर समाज मिशन के सामाजिक उत्प्रेरक श्री आरएन राठौर व पंजीयन प्रमुख इंजी. दिलीप कुमार राठौर ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह में एमपी, सीबीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्डों में न्यूनतम 90 प्रतिशत या अधिक अंक हासिल करने वाले 175 से अधिक बच्चों को नकद राशि, शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही मप्र बोर्ड द्वारा जारी मेरिट सूची में स्थान पाने वाली पुरानी शिवपुरी निवासी कु. सिम्मी राठौर को उभरता राठौर समाज मिशन के शिक्षादानियों की ओर से एक लाख रुपए प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष पौने चार लाख रुपए के नकद पुरस्कार विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा समारोह के सभी प्रबन्ध पर होने वाले खर्च के लिए भी स्वप्रेरणा से शिक्षादानी आगे आ रहे हैं और संपूर्ण कार्यक्रम के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान कर रहे हैं।
मिशन के प्रमुख सेवाधर्मी रामनिवास राठौर व पूर्व पार्षद रविन्द्र राठौर ने बताया कि 'प्रदेश की मेरिट में आओ और एक लाख का पुरस्कार पाओ' के तहत सिम्मी राठौर को 1,00,000 रुपये का पुरस्कर प्रदान किया जाएगा।
जिले की मेरिट सूची में आए 16 विद्यार्थियों को 5-5 हजार का पुरस्कार मिलेगा। इस तरह कुल 175 से अधिक होनहारों को पुरस्कृत किया जाएगा।
पंजीयन कार्य में करन राठौर शिवपुरी, लक्की राठौर बमनाला का विशेष सहयोग मिल रहा है।
बेटी बचाओ अभियान ग्वालियर के प्रमुख सेवाधर्मी इंजी. आरडी सिंह राठौर के निर्देशन में मार्गदर्शक मोहन सिंह राठौर, अभियान प्रमुख भुवनेश राठौर, सेवाधर्मियों में पंकज राठौर, अयोध्या प्रसाद राठौर, प्रशांत राठौर, पीयूष राठौर, दीपक राठौर, देवेंद्र राठौर, सतीश राठौर, देवेंद्र राठौर मुरैना सहित मिशन के सभी सेवाधर्मियों का कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें