
मप्र जन अभियान परिषद जिला शिवपुरी की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कांकर ने निकाली तिरंगा यात्रा
Shivpuri। मप्र जन अभियान परिषद जिला शिवपुरी की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कांकर द्वारा डी.जे के साथ 250 युवा लोगों साथ में लेकर पंचायत के सहयोग से कांकर में तिरंगा यात्रा निकाली इस तिरंगा यात्रा में पूरे ग्राम में चक्कर लगाकर फिर कांकर से सतनवाडा चौराहे तक गये इस तिरंगा यात्रा में डी. जे पर देश भक्ति गीत बजे और आतिश बाजी चलाई इस तिरंगा यात्रा में कांकर सरपंच श्री शिशुपाल धाकड, जनपत सदस्य श्री कृष्ण रावत ,पंचायत सचिव श्री शंकर भार्गव जी, सेक्टर प्रभारी चंदनसिंह धाकड ,सभाराम प्रजापति, अमरसिह धाकड रामनरेश रावत,सीताराम धाकड, कपिल ओझ, मिथुन धाकड, और भारी संख्या में ग्रामीण जनउपस्थित थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें