
धमाका बड़ी खबर: #कूनो_पालपुर_अभ्यारण्य में आने वाले #चीतों का हुआ #हेल्थ_चेक_अप
Kuno कूनो। इतिहास बनाने जा रहे श्योपुर जिले के कूनो पालपुर अभ्यारण्य में चीतों का आगमन जल्द होने जा रहा है। कूनो वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कॉरिडोर मध्यप्रदेश की और से जारी बयान में कहा गया हैं की मध्यप्रदेश-के श्योपुर जिले के कूनो पालपुर आने वाले चीतों का हेल्थ चेक अप किया जा चुका हैं। 70 साल में पहली बार अफ्रीकन चीते हिंदुस्तान के मेहमान बनेंगे। बता दें की उनके कूनो आने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें