क्या हैं जलकुंभी जिसका इतना ट्रेलर, समझिए
दरअसल चांदपाठा और भदैया कुंड में पहलीबार आपको हरियाली नजर आ रही होगी। यही जलकुंभी हैं जो पानी में पनपती हैं जिसकी जड़ें भी पानी में रहती हैं लेकिन खराबी यह हैं की ये हवा के साथ उसी दिशा में एक साथ पानी के किनारे जाकर जमा हो जाती हैं। अगर ये राजकुमारी के पड़ाव स्थल पर आई तो नौकायन नहीं होगा और दूर हुई तो राजकुमारी चला करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें