
धमाका ग्रेट: आचार्य श्री बालकृष्ण जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
शिवपुरी। आधुनिक आयुर्वेद के जनक आचार्य श्री बालकृष्ण जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर नियमित चल रही योग कक्षा में महिला पतंजलि की जिले की पूर्व जिला प्रभारी अर्चना अग्रवाल ने वेलकम सेंटर पहुंच कर योग शिक्षक बहन मीना शीतल के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया। श्री विष्णु गोयल समाजसेवी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना अग्रवाल ने की एवम संचालन मीना शीतल द्वारा किया गया। शिवपुरी मध्यप्रदेश की ओर से कोटि कोटि नमन एवम बहुत बहुत बधाई, सभी को जड़ी बूटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पथरचटा, गिलोए, मीठानीम, बैजन्ती, जामफल, नींबू, बीलपत्र ,कसौंदी आदि ब्रक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में अर्चना अग्रवाल द्वारा अंगवस्त्र डालकर अतिथिगण एवम सभी बहिनों का स्वागत किया गया। जिसमे मीना शीतल, प्रीति गुप्ता, कंजन बंसल, रश्मि, नेहा, रामश्री, निकेता बंसल, उपस्थित रहे। भाईयो में संजय गुप्ता, हरिओम काका, विमल जैन मामा, विजय गोयल, प्रमोद शर्मा, रविराम शर्मा उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें