
धमाका बड़ी खबर: नगर में जिले के प्रभारी मंत्री सिसोदिया, निर्माणाधीन खुबत फोरलेन पर घंटो से जाम, यात्री वाहन, बस, कार तक जाम में फसे
Shivpuri। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर खुबत घाटी फिर जाम के हवाले हुई। फोरलेन निर्माण की वेकल्पिक सड़क खराब होने से आज दिन भर से जाम के हालात बन रहे हैं। दोपहर में पुलिस ने धमाका की खबर पर संज्ञान लेते हुए जाम खुलवाया था लेकिन रात आठ बजे से फिर जाम लग गया हैं। सपाक्स के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार दुबे खुद जाम में फसे हुए हैं उन्होंने बताया की कमला बस से लेकर एंबुलेंस और अन्य वाहन जाम में फसे हैं। नगर में कल के ध्वजारोहण के लिए प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया मोजूद हैं इसके बाद भी एबी रोड का जाम रहना उनकी उपस्थिति पर प्रश्न चिन्ह हैं। जाम में फसे लोगों का कहना हैं की एक तरफ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अमेरिका को आने वाले कुछ सालों में पीछे छोड़ने का दावा करते हैं दूसरी तरफ उनको देश के फोरलेन की बदतर हालत की सुध तक नहीं। उन पर सुरक्षा के मानक पूरे नहीं हैं और मवेशी सड़कों पर बैठे रहते हैं। गड्ढों के कारण भी हालत खराब हैं। फिलहाल एक साल से निर्माणाधीन आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग का टू लेन फोरलेन में निर्माण लोगों के लिए आफत बना हुआ हैं। एनएचएआई का दफ्तर ग्वालियर होने से जीएम राजेश गुप्ता जेसे काबिल होनहार अधिकारी को भी सड़क निर्माण ठेकेदार अंधेरे में रखकर आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए बिना सड़क निर्माण में जुटा हुआ हैं। फोरलेन पर गाराघाट का पुल कुछ ही साल में दो बार डैमेज होने से अभी ट्रैफिक टू लेन चलाना पड़ रहा हैं जिससे हादसे हो रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें