शिवपुरी। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी ने 'हर घर झंडा' हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया और सभी को अपने घरों पर झंडा लगाने हेतु झंडो का वितरण किया। इस उपलक्ष में शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी द्वारा डॉक्टर यू सी गुप्ता प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग प्रो वीरेंद्र कौशल के नेतृत्व में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने ओत प्रोत होकर तिरंगा का महत्व समझाया।
अभियान के नोडल अधिकारी प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग ने सभी छात्र छात्राओं को तिरंगा फहराने के नियम समझाते हुए कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ हम सभी देशवासी बड़े उत्साह से मना रहे हैं अतः हम सभी को अपने घरों पर झंडा फहराना है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जीपी शर्मा डॉक्टर पवन श्रीवास्तव एनएसएस अधिकारी डॉक्टर राकेश शाक्य डॉ हरीश अम्ब प्रोफेसर जीतेन्द्र धाकड़ डॉ लक्ष्मीकांत शर्मा आदि ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें