ग्राम हातोद पहुंचे राज्यपाल
साथ ही नगर से कुछ दूर झांसी रोड स्थित ग्राम हातौद पहुंचे और आज़ाद हिंद फौज के कर्नल जी.एस.ढिल्लन की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ एक आगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया। पीएम आवास एवम आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। साथ ही कन्या पूजन किया, उनके साथ पूर्व सरपंच परमिंदर मल्होत्रा मोजूद थीं।
राज्यपाल ने कहा की सहरिया परिवारों में सिकल सेल एनीमिया की जांच करवाए, बीमार हों तो उनका इलाज करवाए। आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर पर 13 से 15 तक तिरंगा लगाएं।
किया स्कूली बच्चों और आदिवासियों से संवाद
जबकि दूसरी तरफ राज्यपाल ने स्कूली बच्चों से संवाद किया। शिक्षक बने राज्यपाल ने बच्चों से कुछ सवाल पूछे तो रोचक जवाब बच्चों ने दिए। इसी दौरान पांडाल में आदिवासी महिलाओं से संवाद किया। कार्यक्रम में पूरे समय कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल, एडीएम नीतू माथुर, एसडीएम गणेश जायसवाल, पीआरओ प्रियंका शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव आदि उनके साथ मोजूद रहे।
राज्यपाल पटेल ने बच्चों से किया संवाद
हातोद में प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शिवपुरी भ्रमण के दौरान ग्राम हातोद में प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां बच्चों से मुलाकात की। स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में बैठकर बच्चों से सवाल किए तब बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ सवालों के जवाब दिए। राज्यपाल श्री पटेल ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व के बारे में भी बताया और कहा कि सभी बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में लाडली लक्ष्मी क्लब की महिलाओं से चर्चा की और कहा कि बच्चों की शिक्षा पर जरूर ध्यान दें। बच्चों की शिक्षा बहुत जरूरी है। बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे। स्कूल में बच्चों से संवाद करते हुए स्कूल में मिलने वाले भोजन के बारे में भी पूछा। बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने बच्चों को फल और खिलौने वितरित किए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें