Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: पिछोर विस चुनाव में कई बार पटखनी खाए प्रीतम लोधी के भगवान सहित ब्राह्मण आचार्यों के खिलाफ बिगड़े बोल, ब्राह्मण आक्रोशित, बोले, दर्ज कराएंगे केस, सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम के वंशज तीखे तेवर में, वीडियो वायरल

बुधवार, 17 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। पिछोर विधानसभा चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी कद्दावर विधायक केपी सिंह से कई बार पटखनी खाए प्रत्याशी प्रीतम लोधी के ब्राह्मणों के विरुद्ध बिगड़े बोल वाले एक वायरल वीडियो ने सनसनी फैला दी है। ग्राम खरई बदरवास में 17 अगस्त को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जयंती पर अभा लोधी महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर सार्वजनिक मंच पर बोलते हुए प्रीतम लोधी ने भागवत, कथा, राम कथा के विद्वान आचार्यों के विरोध में अशोभनीय बयान दे डाला है। वहीं कथा में ब्राह्मण की नजर महिलाओं पर ठीक न होने के साथ महिलाओं युवतियों के प्रति भी आपप्तिजनक टिप्पणी की गई हैं। जिसे लेकर ब्राह्मण बंधु खासे गुस्से में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम के वंशज प्रीतम लोधी के विरुद्ध जमकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और केस दर्ज कराने की बात कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम की बड़ी बात ये हैं की कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, हरगोविंद लोधी चंदेरी विशिष्ट अतिथि थे जबकि हरिओम काका ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम के आयोजक अतुल लोधी, अनिल लोधी, पुष्पेंद्र लोधी, मोहन लोधी थे। 

वायरल वीडियो में ये बोल
वायरल वीडियो में प्रीतम लोधी ने कहा की भगवान के नाम पर ब्राह्मण उल्लू बनाता है, किसी की फसल अच्छी हुई और उसे मेहनत का फल न बताकर भगवान की कृपा बताकर भागवत के झांसे में लेता हैं। फिर कथा के भाने महीनों का आपका राशन पानी केवल आठ दिन में पंडित ले जाता है। खुद ऊंची गद्दी पर बैठता हैं और आप नीचे बैठे रहते हो। इतना ही नहीं कथा में किसी अच्छी सुंदर महिला को देखकर उसके घर शाम को भोजन करने की बात कहता हैं। दूध में पानी नहीं, शुद्ध देशी घी का भोजन बनाने कहता है और जब घर जाता है तो इसकी निगाह कहीं और होती है। प्रीतम के बिगड़े बोल यहीं नहीं रुके बल्कि आगे कहा की मुझे अच्छी तरह पता है और कई जगह देखा है कि पंडित आगे बीस से पच्चीस साल, फिर ज्यादा उम्र की महिलाओं को आगे बिठाता है। 
ब्राह्मणों के चरित्र पर भी उठाए हैं सवाल 
करीब तीन मिनिट से ज्यादा का यह जहर उगलता वीडियो वायरल हुआ है। जिसे लेकर बवाल मच गया है। भाषण में भगवान को भी प्रीतम ने लपेटा हैं, उनके नाम पर क्था की बात कही हैं तो दूसरी तरफ ब्राह्मणों के विरोध में भोजन, पानी ही नहीं बल्कि उनके चरित्र पर भी संदेहजनक बयान देकर प्रीतम ने पूरे ब्राह्मण समाज को ललकारा हैं। किसकी अकेले ब्राह्मण समाज ने ही नही बल्कि अन्य समाजों ने भी निंदा की है। इस बयान को लेकर कार्यक्रम के आयोजक अतुल लोधी हटो बचो करते नजर आए लेकिन जब इनसे कहा की आप या विधायक वीरेंद्र उनको रोक सकते थे तो वे चुप रहे। उन्होंने ब्राह्मणों को सम्माननीय कहा लेकिन आयोजन में उनकी चुप्पी को लेकर वे भी प्रीतम के साथ ब्राह्मणों के राडार पर हैं। 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129