वायरल वीडियो में ये बोल
वायरल वीडियो में प्रीतम लोधी ने कहा की भगवान के नाम पर ब्राह्मण उल्लू बनाता है, किसी की फसल अच्छी हुई और उसे मेहनत का फल न बताकर भगवान की कृपा बताकर भागवत के झांसे में लेता हैं। फिर कथा के भाने महीनों का आपका राशन पानी केवल आठ दिन में पंडित ले जाता है। खुद ऊंची गद्दी पर बैठता हैं और आप नीचे बैठे रहते हो। इतना ही नहीं कथा में किसी अच्छी सुंदर महिला को देखकर उसके घर शाम को भोजन करने की बात कहता हैं। दूध में पानी नहीं, शुद्ध देशी घी का भोजन बनाने कहता है और जब घर जाता है तो इसकी निगाह कहीं और होती है। प्रीतम के बिगड़े बोल यहीं नहीं रुके बल्कि आगे कहा की मुझे अच्छी तरह पता है और कई जगह देखा है कि पंडित आगे बीस से पच्चीस साल, फिर ज्यादा उम्र की महिलाओं को आगे बिठाता है।
ब्राह्मणों के चरित्र पर भी उठाए हैं सवाल
करीब तीन मिनिट से ज्यादा का यह जहर उगलता वीडियो वायरल हुआ है। जिसे लेकर बवाल मच गया है। भाषण में भगवान को भी प्रीतम ने लपेटा हैं, उनके नाम पर क्था की बात कही हैं तो दूसरी तरफ ब्राह्मणों के विरोध में भोजन, पानी ही नहीं बल्कि उनके चरित्र पर भी संदेहजनक बयान देकर प्रीतम ने पूरे ब्राह्मण समाज को ललकारा हैं। किसकी अकेले ब्राह्मण समाज ने ही नही बल्कि अन्य समाजों ने भी निंदा की है। इस बयान को लेकर कार्यक्रम के आयोजक अतुल लोधी हटो बचो करते नजर आए लेकिन जब इनसे कहा की आप या विधायक वीरेंद्र उनको रोक सकते थे तो वे चुप रहे। उन्होंने ब्राह्मणों को सम्माननीय कहा लेकिन आयोजन में उनकी चुप्पी को लेकर वे भी प्रीतम के साथ ब्राह्मणों के राडार पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें