शिवपुरी। यातायात सप्ताह के अंतर्गत शिवपुरी जिले में आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के स्वयंसेवकों ने जिला संगठक डॉ एस एस खंडेलवाल के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रमों से सहयोग प्रदान किया। समापन समारोह के आयोजित कार्यक्रम में बीते रोज पुलिस कम्युनिटी हॉल में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ,पुलिसअधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. वर्मा तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में आम जनता को संदेश देने के उद्देश्य से एक नाटक की प्रस्तुति की गई । इसमें हेलमेट का महत्व, क्षमता से अधिक व्यक्ति वाहन पर ना बैठे, सही दिशा में गाड़ी चलाना एवं दुर्घटना होने की स्थिति में बिना डर के राहत पहुंचाने इत्यादि से संबंधित संदेश दिए गए। इस नाटिका की प्रस्तुति प्रद्युम्न गोस्वामी, शिवानी शर्मा, प्रगति गोयल, तान्या शिवहरे, निशिका शिवहरे, वर्षा शाक्य, निशांत मित्तल के द्वारा दी गई। जिसकी समस्त दर्शकों के द्वारा प्रशंसा की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दिए गए सहयोग के लिए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल जी द्वारा स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा रासेयों के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए जिला संगठक डॉ एस एस खंडेलवाल एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक व नोडल चाइल्ड लाइन सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें