करैरा। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पत्रकार संघ करैरा द्वारा आज भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।रैली को हरी झंडी दिखाकर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुरेंद्र खत्री ने कृषि उपज मंडी प्रांगण से रवाना किया। इस अवसर पर करैरा तहसीलदार दिनेश चौरसिया, जनपद सीईओ धर्मेंद्र गुप्ता,कृषि उपज मंडी सचिव अशोक कुमार जाटव,सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य मुरारीलाल गुप्ता,मुकेश शर्मा, सहित अन्य प्रशासनिक विभागों के अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक विद्यार्थी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहने एवं नगर के युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया यह रैली कृषि उपज मंडी से प्रारंभ होकर कामाख्या देवी मंदिर ,नई तहसील ,पुलिस थाना के सामने से होती हुई नगर के मुख्य चौराहा सहायता केंद्र, बीज भंडार रोड से होती हुई अमर शहीद प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मंगल पांडे जी के स्मारक पर पहुंचकर उनको माल्यार्पण के साथ ही संपन्न हुई ।सभी पत्रकार साथियों ने रैली में पधारे आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें