शिवपुरी। मानव उत्थान सेवा समिति शाखा शिवपुरी ने परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष में कम्युनिटी हॉल शिवपुरी में एक दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया। जिसमें हरिद्वार से महात्मा अंबालिका बाई जी ने बताया की जिस प्रकार गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर गाड़ी के अंदर होता है उसी प्रकार हमारे शरीर को चलाने वाला ईश्वर हमारे अंदर है। भगवान हमारे हृदय में हैं और समय के सद्गुरु उसका साक्षात्कार ह्रदय में कराते हैं। सत्संग में आने से हमारे हृदय में विवेक जागृत होता है ,महात्मा धर्मावती बाई जी ने बताया कि हमें संतों का सानिध्य प्राप्त करना होगा तब हमें समय के सद्गुरु की पहचान होगी। महात्मा सुनिधि बाई जी ने बताया भक्ति का आधार सत्संग है। समिति के सदस्य समाजसेवी विपिन शिवहरे ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और दीप प्रज्वलित कर सभी संतों का स्वागत किया एवं अपने विचार रखते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे जिले में व मोहल्ले में हर जगह होते रहने चाहिए संतों के सानिध्य से ईश्वर की प्राप्ति होती है कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे भी उपस्थित रहीं। उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किए, बहन सीमा जी ने बताया की संतों के सानिध्य से बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते हैं एवं उन्हें बुरी संगतिओं से बचाया जा सकता है इसलिए ऐसे सत्संग कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए शिवपुरी एवं गुना जिले के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं व बहनों ने कार्यक्रम में शामिल होकर इस महा सत्संग का लाभ प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें