
धमाका फॉलोअप: ट्रक वाले के साथ ब्यावरा में मिला मिला गुमशुदा शुभम शर्मा
शिवपुरी। नगर की पॉश गांधीनगर कालोनी में किरायेदार कपिल शर्मा का गुमशुदा बेटा शुभम शर्मा 16 साल व्यावरा पर मिल गया हैं। 22 अगस्त सोमवार को सुबह 6 बजे घर से मान्या एकेडमी के लिए घर से निकला तो फिर घर नहीं लौटा तो गुमशुदगी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। शिवपुरी पुलिस बालक की तलाश में एक दो सीसीटीवी देखने के बाद किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी तभी शुभम का फोन पिता कपिल के पास आया। उसने कुछ देर बात की जब कपिल ने कहा घर आजा तो बताया मोबाइल नहीं दिलाया इसलिए अब घर नहीं आयेगा फिर फोन कट गया। तब कपिल ने ये बात कोतवाली पुलिस को बताई जिसने नंबर सर्वलांस पर किया तो वह एक ट्रक चालक का निकला। जिसने बताया की शुभम उसी के साथ था आइए ब्यावरा में हैं जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से शुभम अब घर आ रहा हैं। उसके सकुशल मिलने से घर के लोग खुश हैं। शुभम के पिता शुभाषपुरा निवासी हैं उसे पढ़ाने के लिए कमरा किराए से लिया हुआ हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें