धमाका बड़ी खबर: दो बार भागवत करवा चुके, जन जन के लाडले 'मनी' की तलाश, बनारस की भीड़ में अपनी टोली से बिछड़ गए, आगरा में दिखे फिर नहीं मिले, आपको मिलें तो पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सेंगर से कीजिए संपर्क
Shivpuri। शिवपुरी नगर का शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिससे मनी की पहचान न हो। नगर के पुलिस लाइन स्थित ठाकुर बाबा पर पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर की देखरेख में दो बार भागवत करा चुके मनी जन जन के लाडले हैं। बोलने में असमर्थ लेकिन दुनिया के समझदारों को पीछे छोड़ने वाले मनी की इन दिनों तलाश जारी हैं। दरअसल शिवपुरी से पूर्व नपाध्यक्ष सेंगर के साथ कई लोग बनारस आदि तीर्थ पर गए हुए थे। उसी दौरान मनी भीड़ में अपनी टोली से बिछड़ गया। उसे बहुत तलाश किया लेकिन जब नहीं मिला तो बाकी सदस्य घर लौट आए और अब मनी की सोशल साइड से लेकर अन्य माध्यमों से तलाश की जा रही हैं। बेहद समझदार और जन जन से मिलने वाली निधि राशि से मनी ने दो बार भागवत करवाई हैं। सेंगर जी की देखरेख में कथा यजमान बने मनी के शिवपुरी से लापता होने की खबर से नगर के सैकड़ों लोग परेशान हैं। अगर आपको मिले तो 7000541006 श्री जगमोहन सेंगर जी से तुरंत संपर्क करें।
आगरा में दिखाई दिए मनी
बता दें की 28 सितंबर से मनी का कोई पता नहीं लगा लेकिन सेंगर के अनुसार 18 सितंबर को मनी आगरा के कैंट पर नजर आया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें