
धमाका अलर्ट: बेशक फहराएं तिरंगा लेकिन सनद रहे, आह्वान सिर्फ घर घर तिरंगा का है ना की चौराहों या खम्बों का, हमारे राष्ट्रीय ध्वज का इतना अनादर देखकर बहुत मन ब्यथित हुआ: प्रणय शर्मा
शिवपुरी। शिवपुरी प्रशासन से करबद्ध निवेदन है की हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बना रहे तो प्रशासन एवं प्रत्येक नागरिक को इस बात का ध्यान रखना होगा की राष्ट्रीय ध्वज अपने घरों पर सम्मान पूर्वक लगाएं ना की शहर के चौराहे या बिजली की खम्बों पर क्योंकि आह्वान सिर्फ घर घर तिरंगा का है ना की चौराहों या खम्बों का, हमारे राष्ट्रीय ध्वज का इतना अनादर देख कर बहुत मन ब्यथित हुआ ...ये कहना हैं नगर के युवा व्यवसाई प्रणय शर्मा का, उन्होंने कहा कि नियमानुसार हमारा ध्वज कटा फटा गन्दा एवं झुका हुआ नहीं होना चाहिए लेकिन शासन प्रशासन की नाक के नीचे हमारे राष्ट्रीय ध्वज का इतना असम्मान शर्मनाक है कृपया इन सभी ध्वजों को सम्मान पूर्वक निकलवा कर उनका अनादर होने से बचाया जाये एवं सम्मान पूर्वक घर घर सम्मान से लगबाया जाये ....

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें