शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा घोषित वर्ष 2022 की 12वीं बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान लाने पर पुरानी शिवपुरी निवासी कु. सिम्मी राठौर को एक लाख रुपए प्रदान कर सम्पूर्ण राठौर समाज के शिक्षादानियों की ओर से टाउन हॉल, महाराज बाड़ा में 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे से राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।पूर्व पार्षद रविन्द्र राठौर व मिशन के प्रमुख एड. सेवाधर्मी रामनिवास राठौर, प्रथम जनसेवक नागाजी धाम पोरसा ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश की प्रतिभाओं व उनके अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह है एवं मिशन के सेवाधर्मियों का आगमन 27 अगस्त को होगा। बेटी बचाओ अभियान ग्वालियर सहित संभाग के सभी समाजबंधु व सेवाधर्मी सक्रियता से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इसके अलावा समारोह के सभी प्रबन्ध पर होने वाले खर्च पर भी स्वप्रेरणा से शिक्षादानी अपना बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं।
गौरतलब है कि उभरता राठौर समाज मिशन वर्ष 2017 से प्रदेश की मेरिट में आओ, एक लाख का पुरस्कार पाओ योजना के तहत 10वीं/12वीं बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले राठौर समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित करता आ रहा है।
इसके साथ ही मिशन जिले की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले समाज के प्रत्येक विद्यार्थी को भी पाँच-पाँच हजार रुपए प्रदान कर सम्मानित करता है।
इसी के तहत इस वर्ष माशिमं मप्र भोपाल द्वारा जारी जिले की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले राठौर के समाज के 16 मेधावी विद्यार्थियों को नकद राशि, शील्ड, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा 10वीं/12वीं बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर 175 विद्यार्थियों को नकद राशि, शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने की अपील इंजी. आरडी सिंह राठौर, चौधरी विजय सिंह राठौर, इंजी. देवी सिंह राठौर, मोहन सिंह राठौर, भुवनेश राठौर, दिलीप कुमार राठौर, अयोध्या प्रसाद राठौर, पंकज राठौर संचालक उत्सव स्टूडियो मुरार, प्रशांत राठौर, देवेंद्र राठौर, दीपक राठौर, पीयूष राठौर, सतीश राठौर, राकेश राठौर सिमरिया वाले, आरजी राठौर, बीएस राठौर ग्वालियर, देवेंद्र राठौर मुरैना, ब्रजेश राठौर अशोकनगर, शिवपुरी से
रवि राठौर (मंगरौनी वाले) पूर्व अध्यक्ष राठौर सेवी संस्था शिवपुरी, रविकुमार राठौर (रवि सर) अध्यक्ष राठौर युवा मंडल मनियर, करन राठौर( शिक्षक),गिरजेशजी राठौर (शिक्षक) सेंवढ़ा वाले, राजकुमार राठौर (मेहते), धर्मेंद्र राठौर (LIC), राधेश्याम राठौर (ददोई वाले) आदि समस्त सेवाधर्मियों ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें