शिवपुरी। नगर के मुख्य बाजारों में अब नपा ने रात्रि कालीन सेवा डोर टू डोर शुरू कर दी हैं। आज से 4 गाड़ियां गणेश उत्सव को रात्रि में मेन बाजारों से कचरा संग्रहण करेंगी। जिनमें कोर्ट रोड से माधव चौक कमला गंज फिजिकल पुरानी शिवपुरी गुरुद्वारा से पूरी बस स्टैंड तक झांसी तिराहे होते हुए वाहन लोटेंगे। इन वाहनों पर चालक शनि गोचर, राहुल, सौरभ, अभिजीत, डोर टू डोर प्रभारी मनोज लाहौरी तैनात किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें