Shivpuri। मध्यप्रदेश के ख्यातीनम स्कूल शिवपुरी पब्लिक स्कूल में इंडियन मैप के आकार की मानव श्रंखला विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई। यह मानव श्रंखला यह प्रदर्शित करती है कि यह देश हमारा सभी धर्मों और जातियों का है कोई भी विभिन्नता नहीं है मानव श्रंखला के इन्डियन मैप का आकार 100/100 था जिसमें 400 विद्यार्थीयों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें