शिवपुरी। जिले की सबसे बडी, ग्राम पंचायत दिनारा मे प्राचीन एतिहासिक पांच दिवसीय श्री गुप्तेश्वर महादेव मेला सुरई घाट तालाब का भव्य शुभारंभ हुआ। पशुधन कुक्कुट मंत्री (केबिनेट दर्जा) जसवंत जाटव, भाजपा प्रदेश महामंत्री रणबीर रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव, जनपद अध्यक्ष करैरा पुष्पेंद्र जाटव, मेला संयोजक, जनपद सदस्य दिनारा नीटू द्विवेदी, चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, जिला पंचायत सदस्य अनारी लोधी, सरपंच एवं मेला अध्यक्ष अंजली आदिवासी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर क्षैत्र के पंचायत सरपंच, प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, दिनारा वासी मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्षैत्र के पंचायत सरपंच, प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, दिनारा वासी मौजूद रहे।
मेला उद्घाटन से पूर्व दिनारा नगर मे मेला संचालक, जनपद सदस्य नीटू द्विवेदी के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। जहाँ नगर में पूर्व पंच मनोज सोनी टीला वालों के बाजार स्थित निवास सहित जगह जगह पर आमंत्रित अतिथियों का उत्साह पूर्वक, ढोल नगाड़ों से पुष्प बर्षा के साथ, श्री फल, शाल, फूल मालाओ द्वारा स्वागत सम्मान किया।
बुदेलखंड की परम्परागत गोटे, राईनृत्य, बुंदेलखंडी फागोत्सव सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। जनपद सदस्य नीटू द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष पुरुष पहलवान के अलावा महिला पहलवानों की कुश्ती भी मेला दंगल मे आकर्षण का केंद्र रहेगी, जिसमें प्रथम इकतीस हजार, द्वितीय इक्कीस हजार, तृतीय ग्यारह हजार की इनाम विजेताओं की दी जाएगी। संचालन आशीष गेडा एवं आभार सचिव राजेंद्र तोमर ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें