शिवपुरी। जिला कांग्रेस द्वारा विधानसभा क्षेत्र करेरा में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जन आक्रोश चौपाल का कार्यक्रम करेरा शहर के मार्केटिंग सोसायटी चौराहा पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव माननीय सुधांशु त्रिपाठी जी के मुख्य आतिथ्य मै और जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता मै किया गया जिससे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवम आम जनता उपस्थित रही।ग्रामीण जनता ने दिल खोलकर केंद्र और मध्य प्रदेश राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई गलत नीतियों से बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर अपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए सरकार के झूठ की पोल खोलकर रखदी कार्यक्रम मै उपस्थित महिलाओं ने महंगाई पर मोदी और शिवराज दोनो को जिम्मेवार ठहराया तथा उपस्थित नौजवानों ने बेरोजगारी पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अग्निवीर योजना को बड़ा धोखा बताया। करेरा के कांग्रेस विधायक ने कोरोना काल में पीड़ित परिवारों के पढ़ने वाले बच्चों की फीस स्वयं अपनी ओर से भरने का ऐलान किया। चौपाल कार्यक्रम पूरे जिले मै आगामी 5 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें