
धमाका ग्रेट: इनरव्हील क्लब पहुंचा स्कूल, हाथ धोने, नाखून काटने के टिप्स देकर बताए फायदे
Shivpuri। नगर की इनरव्हील क्लब टीम शासकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर पहुंची। स्कूल में कार्यशाला आयोजित की। क्लब की अध्यक्ष रेणु सांखला ने बच्चों को साथियों के सहयोग से हाथ धोने के टिप्स दिए। उन्हें नाखून बढ़े होने के नुकसान और काटने के फायदे बताए। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यशाला में भाग लिया। खास बात ये रही की बच्चों को साबुन, लिक्विड बोतल और नेल कटर प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें बताया की अब इनरव्हील की टीम प्रति माह इस स्कूल में आएगी। इसी मौके पर भवन निर्माण स्थल पर मौजद युुवतीयों को पढ़ाई करने की सलाह दी। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रेणु सांखला, सुधा गुप्ता, मर्दुला राठी, रानी गोयल, संध्या गोयल, मंजू गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, मंजू सोनी आदि मोजूद थीं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें