शिवपुरी। राठौर युवा जागृति मंच द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती के तीन दिवसीय कार्यक्रम 11 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक संपन्न किए गए जिसमें वृक्षारोपण निराश्रित भवन में भोजन एवं 13 अगस्त को विशाल जनसमूह के साथ चल समारोह समाज की प्रतिभाओं का सम्मान एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह होटल पीएस रेसिडेंसी में आयोजित किया गया।
11 अगस्त कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि श्री माखनलाल राठौर पूर्व विधायक, श्री विष्णु राठौर पूर्व पार्षद, श्री रमेश मेहते जी के आतिथ्य में अस्पताल चौराहे पर निराश्रित भवन में पहुंचकर सेवा कार्य कर सहभोज के साथ आयोजित किया गया। द्वितीय दिवस 12 अगस्त के कार्यक्रम में मंच के सदस्य एवं महिला विकास मंच की महिलाओं द्वारा मां राजेश्वरी दरबार में कार्यक्रम के अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज के द्वारा वृक्षारोपण किया गया 13 अगस्त को जयंती के अवसर पर राठौर युवा जागृति मंच एवं राठौर समाज शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया जो श्री राम जानकी मंदिर झांसी तिराहा से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों पर होते हुए राष्ट्रवीर दुर्गादास की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत समापन पीएस होटल में किया गया जहां प्रतिभा एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह के साथ सहभोज भी आयोजित किया गया।
विशाल चल समारोह में पहली बार राठौर समाज की महिलाओं की अभूतपूर्व भागीदारी रही जिसमें लगभग 5 सैकड़ा से अधिक महिलाएं एवं 2,000 से अधिक पुरुष सम्मिलित होकर विशाल झांकी, डीजे, बैंड, रथ, घोड़े छत्री के साथ श्री राम जानकी मंदिर, महाराणा प्रताप ,नीलगर चौराहा ,गुरुद्वारा, माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, एमएम के सामने होते हुए राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की इस विशाल चल समारोह जनसैलाब का शहर के विभिन्न स्थानों पर अनेक सामाजिक संस्थाओं समाज बंधुओ के द्वारा स्वागत भी किया गया राष्ट्रभक्ति के धुन और देशभक्ति के गीतों पर विशाल जनसैलाब प्रतिमा पर पहुंचा जहाँ माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पण करने के उपरांत होटल पी एस रेसीडेंसी में चल समारोह का समापन किया गया ।
इसके उपरांत सम्मान समारोह आयोजित किया जिस कार्यक्रम के अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, राज्य मंत्री श्री नरेंद्र बिरथरे, पूर्व विधायक श्री माखन लाल राठौर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, पार्षद गण श्री ताराचंद राठौर,श्रीमती मोनिका विनोद राठौर, श्रीमती लक्ष्मी सुरेश राठौर श्रीमती उषा नेपाल सिंह जनपद सदस्य श्री सोनू राठौर बैराड़ मंच के अध्यक्ष जितेंद्र राठौर महामंत्री विशाल राठौर अतिथि रहे।
राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करने वाले राष्ट्रवीर कहलाते है: राजू बाथम
कार्यक्रम में अतिथि उद्बोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने कहा कि जो व्यक्ति राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित करता है वह राष्ट्रवीर कहलाता है दुर्गादास राठौर ने मुगलों से ले लेते हुए संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित किया आज की युवा पीढ़ी को उन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना की सीख लेना चाहिए हम महापुरुषों के जीवन से प्रेरित होकर जो अनुकरण करते हैं वह हमें जीवन भर काम आता है।
राज्यमंत्री बिरथरे ने भी कहा
कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्री नरेंद्र विरथरे ने कहा कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे जिन्होंने कभी भी राजगद्दी का मोह नहीं किया बल्कि अपने राजा के पुत्र को मुगलों से लोहा लेते हुए राजगद्दी पर बैठाया और अपने अंत समय में शिप्रा नदी के किनारे उज्जैन में जीवन व्यतीत किया उन्होंने राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित किया और राजगद्दी का कभी भी मोह नहीं रहा ऐसे राष्ट्रवीर से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश ने कहा
कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने कहा कि राठौर समाज एक कर्मवीर समाज है जो कर्म को प्रधानता देता है आज उसी का नतीजा है कि राठौर समाज से बच्चे निकलकर बड़े-बड़े उद्योगपति, शासकीय सेवा, प्रशासनिक सेवा और राजनीति में भी अपना विशेष स्थान रखते हैं।ज़िप अध्यक्ष नेहा ने कहा
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव ने कहा कि आज की जयंती के कार्यक्रम में मातृशक्ति की जो भागीदारी हुई है वह निश्चित ही सराहनीय है मातृशक्ति के इतने बड़े संख्या बल में चल समारोह में पहुंचकर जागृति लाने का काम किया है और यह राठौर युवा जागृति मंच समाज को जागृत करने का काम करेगा ऐसी मुझे आशा है और महिलाएं भी समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है आज महिला पुरुष के बराबर प्रत्येक काम में सहभागिता करती है और बराबर की भागीदारी करती हैं।
पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है मेरे जीवन में इतना बड़ा जनसैलाब दुर्गादास जयंती पर इतनी विशाल महिलाओं के समूह के साथ कभी नहीं देता यह निश्चित ही राठौर युवा जागृति मंच की टीम की मेहनत और और जागृत समाज की पहचान हमें समाज के प्रति व्यक्ति को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
आज के इस कार्यक्रम में शिवपुरी जिले की 10वीं 12वीं की प्रतिभा शासकीय सेवा में चयनित एवं जिले में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया कार्यक्रम में सभी प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी समाज बंधुओं का स्नेह भोज भी हुआ इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राठौर समाज बंधु कार्यक्रम में स्वागत भाषण आकाश राठौर , संचालन डॉक्टर राकेश राठौर एवं आभार विशाल राठौर ने व्यक्त किया।
श्री ताराचंद राठौर बने राठौर समाज के जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय दुर्गादास राठौर जयंती के अवसर पर होटल पीएस रेसिडेंसी में आयोजित हुए कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओं के सामने सर्वसम्मति से श्री ताराचंद राठौर को राठौर समाज का नए जिलाध्यक्ष घोषित किया इस अवसर पर समाज बंधुओं ने श्री ताराचंद राठौर का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया जिसमें पूर्व विधायक श्री माखन लाल राठौर श्री मानिक चंद राठौर श्री रमेश राठौर श्री शिव कुमार राठौर श्री शिवचरण राठौर श्री रामस्वरूप बाबूजी मंचासीन अतिथि गण एवं सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्री ताराचंद राठौर को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें