शिवपुरी। शासकीय सेवा के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में एनएसएस के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले शिवपुरी के जानेमाने प्रोफेसर एसएस खंडेलवाल जिला संगठक NSS को कलेक्टर अक्षय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया। पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में कलेक्टर अक्षय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने संयुक्त रूप से प्रो खंडेलवाल को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इन उपलब्धियों ने दिलाया सम्मान
प्रो खंडेलवाल को निम्न उपलब्धियों के चलते सम्मान हासिल हुआ हैं। लगातार समाज के बीच रहकर उत्कृष्ट कार्य किए जिनमें नगर पालिका एवं पंचायत निर्वाचन हेतु स्टेट मास्टर ट्रेनर, राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश से लगभग 600 स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों तथा राज्य संपर्क अधिकारी एवं अन्य लोगों की सहभागिता रही, युवा पंचायत का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें शिवपुरी जिले के महाविद्यालयों से विद्यार्थियों ने सहभागिता की, मतदाता जागरूकता, टीकाकरण जागरूकता, ब्लड डोनेशन, यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु आयोजित कार्यक्रम, ग्रीष्मकालीन समय में रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाईयों के स्वयंसेवकों द्वारा यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराना जेसे अनेक कार्य शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें