
धमाका बड़ी खबर: कांग्रेस से जीतकर आई शशि शर्मा ने भरा अध्यक्ष का फार्म, गायत्री भाजपा से हैं प्रत्याशी
शिवपुरी। नगर पालिका के अध्यक्ष पर वोटिंग होने के हालात बन गए हैं। अध्यक्ष पद पर बीजेपी की गायत्री शर्मा के सामने कांग्रेस से जीतकर आई शशि शर्मा ने फार्म भरा हैं। गायत्री के समर्थक हैं रामसिंह यादव, प्रस्तावक गौरव सिंघल जबकि अध्यक्ष के लिए निर्दलीय बतौर फार्म भरकर सनसनी फैलाने वाली शशि के प्रस्तावक कमल किशोर शाक्य जबकि समर्थक हैं मक्खन आदिवासी। अब वोटिंग होने के चांस हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें