
धमाका ग्रेट: दुर्घटना में घायल वासित अली का हाल जानने पहुंचे विधायक केपी सिंह कक्काजु
Shivpuri। हजारों युवाओं के दिलों पर राज करने वाले पूर्व मंत्री और पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजु ने गुरुवार को वार्षिक गोठ का आयोजन किया था। इस आयोजन को हर साल मूर्त रूप देने में कई हस्तियां शामिल होती हैं उनमें से एक वासित अली भी हैं। लेकिन इस बार उन्हें सड़क दुर्घटना ने इस गोठ से दूर रखा। वे घायल हैं और उनके पैर में तीन जगह फ्रेक्चर हैं। वे अपने फार्म हाउस पर आराम कर रहे हैं। बीते रोज कक्काजू ने वासित से मुलाकात की कक्काजू फॉर्म हाउस पर गए और वासित अली के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें