
धमाका बड़ी खबर: मां पीतांबरा की नगरी और गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा वाले शहर दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्र यज्ञ, कलश यात्रा व श्री हनुमंत कथा के साथ सजेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार
दतिया। दतिया में 3 अगस्त से 8 अगस्त तक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मां पीतांबरा की नगरी और गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा वाले शहर दतिया में यह विशाल धार्मिक आयोजन होगा। डॉक्टर मिश्रा ने बताया की इसमें पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्र यज्ञ, कलश यात्रा व श्री हनुमंत कथा के साथ ही परम श्रद्धेय बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार भी सजेगा। आयोजन में लाखों श्रद्धालु पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। बता दें की दतिया में बागेश्वर धाम सरकार के पावन सान्निध्य में स्टेडियम ग्राउंड, दतिया, मध्य प्रदेश से श्री हनुमत कथा का 4 से 8 अगस्त दोपहर 4 बजे से सीधा प्रसारण भी संस्कार और सत्संग चैनल पर किया जाएगा। डॉक्टर मिश्रा के सुपुत्र सुकर्न मिश्रा पूरे आयोजन की देखरेख खुद कर रहे हैं। आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के दतिया आने की उम्मीद है। जिसे लेकर व्यापक प्रबंध भी किए जा रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें