ग्वालियर। कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के 12 करातेकाज़, आल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराते चैंपियनशिप में दम दिखायेंगे।
नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में
शिको काई कराते इण्डिया इंटरनेशनल द्वारा , 13 एवं 14 अगस्त को आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराते चैंपियनशिप में ग्वालियर के 12 कराते काज़ विभिन्न केटेगरी में अपने दमखम का प्रदर्शन करने दिल्ली रवाना हुए।
कराते डो एसोसिएशन के अध्यक्ष- डॉ केशव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि, गर्ल्स सब जूनियर केटेगरी में लावण्या बुंदेला, निधि शर्मा, शैली गोले, , विधि शर्मा, एवं कैडेट में सुकन्या जेसवानी, नंदिनी बड़गियां तथा अण्डर 21 में योगिता भदौरिया और सीनियर केटेगरी में अंजलि भटनागर अपने दमखम का परिचय देने मैदान में उतरेंगी।
वहीं पुरुष वर्ग में कैडेट वर्ग में अनुज सिंह, जूनियर वर्ग में गौतम यादव एवं अण्डर 21 में गौरव वर्मा और मोहित चौरसिया अपने हाथ आजमाएंगे।
कराते डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर की टीम का नेतृत्व, टेक्निकल डायरेक्टर शिहान सन्तोष पाण्डेय, सचिव सेंसेई सतीश राजे एवं धर्मेन्द्र नागले करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें