शिवपुरी। जो मनुष्य भगवान शिवजी का पूजन करता है ऐसे मनुष्य की कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती एवं वह मनुष्य पूर्ण आयु का भोग करता है मानव के ऊपर कितना ही बड़ा संकट आ जाए भगवान शिव की कृपा से समाप्त हो जाता है यह प्रवचन शिवपुरी शहर में श्री महा ऋषि वाल्मीकि आश्रम प्राचीन श्री काली माता मंदिर श्रीराम कॉलोनी पर चल रहे श्री शिव पुराण कथा के दौरान ब्रजभूषण महाराज ने दिए। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ही इस ब्रह्मांड के नायक हैं एवं उनका पूजन समस्त देवों ने किया है जब भगवान शिव जी ने जहर पिया उस समय भगवान का अभिषेक समस्त देवताओं ने मिलकर के किया था इसलिए हम सभी सनातन धर्मी उसी समय से भगवान शिव का अभिषेक करने लगे हैं भगवान शिव का अभिषेक करने से मनोवांछित फलों को प्राप्त किया जा सकता है आचार्य जी ने शिव पुराण कथा का प्रसंग सुनाते हुए सुंदर भगवान शिव विवाह की कथा का प्रसंग सुनाया एवं उन्होंने बताया कि शिव और शक्ति एक दूसरे से अलग नहीं हो सकते इसलिए माता सती ने अपने प्राण त्याग दिए थे वह पार्वती बनकर के अगले जन्म में पुनः आई एवं भगवान शिव ने उन्ही से विवाह किया कथा का आयोजन राजकुमार शर्मा जी एवं समस्त परिवार करवा रहा है कथा का समय 1:00 से 5:00 तक रखा गया है यह कथा 11 अगस्त तक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें