जूते पहने मातोश्री के पास दिखा शुभम
शुभम जब घर से निकला तो वह घर से न ही चप्पल पहन के निकला और न ही जूता लेकिन कोतवाली पुलिस की पड़ताल में जब पुलिस ने शुभम की खोज शुरू की तो वह मातोश्री होटल ग्वालियर बाईपास के पास लगे कैमरो में कैद हुआ है। इस फुटेज में शुभम जूता पहने है और हाथ में मोबाइल हैं चूंकि घर वालो ने पुलिस को बताया था कि शुभम कोई मोबाइल नहीं चलता था और ना ही उसके पास अपना पर्सनल मोबाइल है। वह घर से बिना जूता चप्पल पहने निकला है लेकिन जो फुटेज सामने आए है उसमें वह जूता पहने हुए हैं।
ये लिखवाई थी रिपोर्ट
फरियादी कपिल शर्मा पुत्र श्री दामोदर शर्मा उम्र 39 साल निवासी ग्राम सेवढा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी हाल गाँधी कालोनी शिवपुरी ने मय हमराह अपने पड़ोसी मोहित अग्रवाल के उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट कि दिनांक 22.08.2022 की सुबह 06 बजे मेरा लड़का शुभम शर्मा उम्र 16 साल का जो घर से मान्या एकेडमी, ग्वालियर वायपास कोचिंग की बोलकर निकला था जो अभी तक लौटकर घर पर नही आया है. मैने अपने लड़के की तलाश स्कूल व कोचिंग पर जाकर की तो पता चला कि आज वह कोचिंग और स्कूल में नहीं गया है, बाद मेने अपने लड़के की तलाश आसपास शहर में व रिश्तेदारी में की तो कोई पता नही चला है। लड़के का हलिया रंग गोरा, उंचाई करीब 5 फुट, इकहरा बदन, स्कूल ड्रेस चेक की शर्ट, कत्थई कलर का पेट व नीली सफेद कलर की टाई, व पैर में पहने, और काले कलर का स्कूल का बैग टांगे है अभी तक कोई पता नहीं चला मेरे लड़के शुभम को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें