Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: बडबोले बीजेपी नेता प्रीतम ने भोपाल में मांगी ब्राह्मणों से माफी, कहा, मैं ब्राह्मण समाज से क्षमा मांगता हूं, हमारे देश में भारतीय परंपराओं एवं हिंदू संस्कारों को बनाए रखने का कार्य ब्राह्मण समाज ने अनेकों कष्ट उठाकर के भी किया है, मैं प्रार्थना करता हूं कि बड़ा दिल दिखाकर मेरी गलती के लिए क्षमा कर देंगे

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Bhopal। भोपाल। भाजपा की नेता उमा भारती के रिश्तेदार बीजेपी के बड़बोले नेता प्रीतम लोधी ने आज ब्राह्मणों से अपने बयान को लेकर माफी मांगी हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक दिन पहले उक्त बयान को वेमनस्यता फैलाने वाला मानते हुए प्रीतम को निर्देश दिए थे की भोपाल आकार इस बारे में स्पष्टीकरण दें। जिसके बाद उन के बुलावे पर आज शुक्रवार को प्रीतम लोधी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के पास भोपाल पहुंचे और उनसे मुलाकात कर अपना लिखित माफी नामा पेश किया।
माफीनामे में भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ये लिखा 
मीडिया में ब्राह्मण समाज के बारे में जो मेरी बोली गई बातें थी उन बातों को अलग अलग टुकड़ों में जोड़कर पेश किया गया। जो बातें मैंने बोली वह मैं स्वीकार करता हूं। मैं स्वयं ब्राह्मण समाज एवं सभी समाजों का आदर करता हूं किंतु मुझसे अज्ञानतावश यह भूल हो गई तथा मेरे विरोधी पक्ष ने मेरे बयानों के टुकड़ों को जोड़कर ऐसा बना दिया है जिससे निश्चित ही ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची होगी। भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने अपने माफीनामे में लिखा है कि मैं अत्याधिक शर्मिंदा हूं एवं अपने आप को अपराधी महसूस करता हूं। बहन उमा भारती जी को भी कुछ समय पहले ही प्रकरण जानकारी में आया है, उन्होंने मुझे आज्ञा दी है कि मैं बिना किसी लाग लपेट के सीधे सीधे अपने गुरु तुल्य ब्राह्मण समाज से क्षमा याचना करू। मैं ब्राह्मण समाज से क्षमा मांगता हूं। हमारे देश में भारतीय परंपराओं एवं हिंदू संस्कारों को बनाए रखने का कार्य ब्राह्मण समाज ने अनेकों कष्ट उठाकर के भी किया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि बड़ा दिल दिखाकर मेरी गलती के लिए क्षमा कर देंगे।
पांच केस हो चुके इसी मामले में दर्ज
मामले ने तूफान लाया तो सबसे पहले रन्नौद, ग्वालियर के बाद फिर पिछोर, शिवपुरी में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र समाधियां ने दर्ज करवाया केस, नरवर में प्रीतम के विरोध केस दर्ज किए जा चुके हैं। देखना होगा की पुलिस पार्टी द्वारा निष्काशित प्रीतम लोधी को कब गिरफ्तार करती हैं। कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। वो भी गैर जमानती।
यह था मामला पढ़िए इन लिंक पर पूरी खबरें

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129