शिवपुरी। जिले की अनेक युवा प्रतिभाएं इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी का नाम रोशन कर रही हैं। इन्हीं में शामिल शिवपुरी जिले की पिछोर खनियाधाना तहसील के बामौरकलां के ग्राम निबोदा की रहने वाले कृषक सुरेंद्र सिंह बुंदेला गुड्डा राजा एवम मां प्रवेश राजा बुंदेला की होनहार बेटी अपूर्वा बुंदेला ने भारतीय हॉकी की जूनियर टीम में चयनित होकर अपना नाम तो रोशन किया ही है बल्कि शिवपुरी जिले का नाम भी रोशन कर डाला है। अपूर्वा इन दिनों नीदरलैंड में खेली जा रही हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय टीम में शामिल हैं। ये पल शिवपुरी जिले का प्रत्येक नागरिक के लिए गोरव पूर्ण हैं। उन्हें धमाका टीम के संपादक विपिन शुक्ला ने बधाई दी है। अपूर्वा बचपन से होनहार हैं और ग्वालियर में उनकी पढ़ाई हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें