
कलेक्टर कोठी के सामने, नगर की पॉश श्रीराम कॉलोनी में बारिश के पानी से नाव चलने के हालात बन गए
शिवपुरी। नगर की पॉश कालोनियों में शामिल श्रीराम कॉलोनी में बारिश के पानी से नाव चलने के हालात बन गए हैं। आधे घंटे की जोरदार बारिश में ही कॉलोनी जलमग्न हो गई हैं। कॉलोनी काटने के दौरान पुरानी नाली को बंद कर दिए जाने और नाले की भूमि में प्लाट काट देने से पानी की निकासी बंद हो गई अब प्रत्येक बरसात में आसपास के घरों में पानी भरने लगता हैं। लोग पानी बरसने की दुआ करते हैं लेकिन कलेक्टर कोठी के दस कदम दूरी वाले श्रीराम कॉलोनी के निवासी पानी बंद करने भगवान के हाथ जोड़ते हैं।क्योंकि जब घरों में पानी भरता हैं तो सांप आने लगते हैं। लोगों ने नपा से कई बार जल निकासी की व्यवथा करने को कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही। दो नाली सड़क किनारे बनाई गई हैं लेकिन उनके पानी की निकासी का इंतजाम न होने से कॉलोनी जल समाधि लेने जेसी हालत में आ जाती हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें