भोपाल। गत दिनों से हुई भारी बारिश के चलते पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल के गुना-मक्सी रेल खंड पर विजयपुर-कुंभराज स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 1135/5-13 पर स्थित पार्वती नदी का पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहे होने के कारण प्रभावित रेल ट्रैक का सुधार कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस खण्ड पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है एवं कुछ को आंशिक निरस्त किया गया है।
आंशिक निरस्त गाड़ियाँ
आज दिनांक 24.08.2022 को गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर आंशिक निरस्त की जाएगी तथा गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से प्रारम्भ होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
आज दिनांक 24.08.2022 को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से प्रारम्भ होकर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन को जाने वाली गाड़ी संख्या 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा-गुना-ग्वालियर होकर गन्तव्य को जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें