भौंती। शरीर का बजन बढ़ना अपने आप में ही गंभीर समस्या है इसके लिये एलोपैथी या अन्य चिकित्सा पद्धतियों में कोई इलाज नहीं है किंतु योग और प्राकृतिक चिकित्सा में इसके लिये समाधान दिया गया है ।इसके अलावा शरीर की कई गंभीर बीमारियों का इलाज योग और प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा संभव हो सकता है।
भौंती निवासी आशीष गुप्ता ने बताया कि मेरा वजन पहले 100 किलो था मेरे द्वारा योग ग्राम में शिविर का लाभ लिया और मेरा वजन 20 किलो कम हो गया। गुप्ता के अनुसार योग ग्राम में शिविर में शामिल होने के लिये पहले से पंजीयन आवश्यक होता है तभी अनुमति मिलती है।
(फोटो: योग गुरु बाबा रामदेव के साथ ओमप्रकाश पहारिया और आशीष गुप्ता)
करैरा निवासी ओमप्रकाश पहारिया के अनुसार शरीर के मस्सों को योग ग्राम के शिविर में बिना किसी ऑपरेशन के निकाल दिया गया। पहारिया ने बाबा रामदेव से शिवपुरी जिले में योग आश्रम बनाने का अनुरोध किया तो बाबा रामदेव ने इस पर सकारात्मक जबाव देते हुए कहा अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। लोगों की अधिकांश बीमारियों का इलाज योग द्वारा हो सकता है यह निःशुल्क है केवल हमें लोगों में जागरूकता लाना है। योग और प्राकृतिक चिकित्सा में किसी तरह के साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें